Nice day
जब एक लड़की ने जज से कहां तलाक होने से पहले एक रात पति के साथ बिताना चाहती हू।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
जब एक लड़की ने जज से कहां तलाक होने से पहले एक रात पति के साथ बिताना चाहती हू। (कर्नाटक की सच्ची कहानी )
पति और पत्नी अपने अपने परिवार के साथ कोर्ट पहुंचते है जज साहिब आते है पति से पूछते है किया तुम तलाक लेने के लिए त्यार हो पति बोलता है हा साहिब में त्यार हु, पत्नी से जज साहिब पुछते है किया तुम त्यार तो पत्नी बोलती है हा साहिब में त्यार हु लेकिन तलाक से पहले में एक रात अपने पति के साथ रहना चाहती हू, जज साहिब को बहुत गुसा आता है चार साल हो गए तुम दोनों को केस लड़ते हुए पिछली बार भी मैंने तुम दोनों को छे महीने का टाइम दिया था जब तलाक ही लेना है तो एक रात को बिताना चाहती हो, आखिर जज साहिब भी सोचते है अगर इस एक रात से इनकी दूरिया खत्म होती है दोनों मिल जाते है तो इससे अच्छी बात किया होगी, जज साहिब बोलते है ठीक है रात बिताने के बाद भी अगर तुम्हारा फैसला न बदला तो में अपने तरीके से फैसला सुनाऊंगा और तुम को मानना होगा पत्नी बोलती है ठीक है साहिब, जज साहिब बोलते है आज की रात तुम अपने पति के साथ बिताओगी और कल सुबह 10 बजे कोर्ट में मिलेंगे।
पत्नी बाहर जाकर अपने पति से बोलती है आज की रात हम दोनों एक होटल में बिताएंगे, पत्नी होटल बुक करती है दोनों पति पत्नी होटल चले जाते है, पत्नी पति से बोलती है आज की रात में तुम्हारी हु जो चाहे तुम मेरे साथ कर लो, पति बोलता है बस इतनी सी बात के लिए तुमने जज साहिब से रात बिताने के लिए मांगी है, मुझे तुम में कोई दिलचस्पी नहीं है मुझे घर जाने दो, पत्नी बोलती है आज की रात तुम मेरे साथ हो जज का ऑर्डर है तुम कहीं नहीं जा सकते, तुम मेरे साथ बात करो जो बोलना है बोलो, पहले तुम रोज़ गाली देते थे मुझ पे चिलाते थे अब बोलो, पति बोलता है जब तुम्हे में तलाक दे रहा हु तुम अपनी जिंदगी आराम से कहीं और बितायो तुम्हारे लिए तो अच्छा ही है ना कियों न ले लेती तलाक अपनी जिंदगी जिओ, न तुमको कोई दिकत हो ना मुझे, अपनी अपनी जिंदगी जीते है, पति पत्नी आपस में लड़ना सुरु कर देते है।
पत्नी पति से बोलती है पहले तुम अच्छे से फिट रहते थे आपका शरीर भी अच्छा था, पर अब तुम्हारा शरीर आधा रह गया है बजन भी पहले से कम हो गया है चेहरा भी पहले जैसा नहीं रहा ये सब कैसे किया चिंता है तुमको कोई टेंशन है किया, पति बोलता है मुझे कोई टेंशन नहीं है पर यह सब किया है पत्नी पति को मजबूर कर देती है तुम मुझसे कुछ छुपा रहे हो बताओ, आखिर पति को टूटना पड़ता है पति बोलता है मुझे पेट का कैंसर है में कुछ ही सालों तक जिंदा रह सकता हु में नहीं चाहता में तुम पर बोझ बनू तुम्हारी पूरी जिंदगी है तुम तलाक लेकर दूसरी सादी कर लो, जब पत्नी ये बात सुनती है तो उदास हो जाती है रोने लगती है, पति बोलता है तुम तलाक लेकर अपनी जिंदगी अच्छे से बिताओ अब ये बात करके सो जाते है, सुबह के 6 बजते है पत्नी बोलती तुम्हारे पास एक घंटा अभी है सोच लो अच्छे से पति बोलता है नही मुझे तलाक लेना है, पत्नी बोलती है ठीक है अब 10 बजे कोर्ट में मिलते है,
10 बजे पति पत्नी अपने परिवार के साथ कोर्ट पहुंच जाते है जज साहिब आते है पत्नी से बोलते है किया अब भी तुम तलाक लेना चाहती हो पत्नी बोलती है नही साहिब मुझे तलाक नहीं लेना मुझे अपने पति के साथ ही रहना है, जज साहिब खुश होते है फिर पति से पूछते है पर पति बोलता है मुझे तलाक लेना है, पत्नी के मां बाप बोलते है बेटी जब तुम को आज तलाक मिल रहा है ले लो, तभी पत्नी जज से बोलती है मुझे एक बात बतानी है मेरे पति को पेट का कैंसर है में चाहती हू जीतने भी साल मेरे पति के बचे है में इनके साथ बिताओ, पत्नी के मां बाप बोलते है क्यो अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही हो तलाक लो और घर चलो, उधर पति पत्नी की बात सुनकर रोने लगता है, पत्नी जाकर पति को गले से लगा लेती है, जज साहिब दोनों को एक साथ रहने की मंजूरी दे देते है, तलाक कैंसल कर देते है।
जब पति पत्नी कोर्ट से बाहर निकल रहे होते है तभी पत्नी के मां बाप अपनी बेटी से बोलते है बेटी अब भी तुम्हारे पास टाइम है इसका किया पता कब इस दुनिया से चला जाए तुम हमारे साथ चलो नही अब में अपने पति के साथ ही रहोंगी, पत्नी के मां बाप ठीक है आज के बाद तुम अपनी सकल कभी भी हम्मे नही दिखाओगी, पति पत्नी दोनों घर चले जाते है, पत्नी बोलती है अब में आपका इलाज़ अच्छे से अच्छे हॉस्पिटल में करवाओंगी पति को लेकर हॉस्पिटल जाती है, डॉक्टर रिपोर्ट देखता है और बोलता है इनका लास्ट सटेज चल रहा है अब इनका इलाज नहीं हो सकता बस घर पर अच्छे से सेवा कर लो अच्छे से दवाई खिलाओ दो साल तक अच्छे निकल जायेंगे, दवाई लेती है और एक कोने में जाकर रोने लगती है और उदास हो जाती है बाहर आकर पति से बोलती है डॉक्टर ने बोला है अभी पहला हो स्टेज है आप ठीक हो जाओगे।
पति अपने मन में सोचता है मेरी पत्नी कितनी भोली है मुझे हौसला दे रही है क्योंकि की पति को तो पता था उसका लास्ट स्टेज है, पत्नी को बोलता है ठीक है चलो घर, अब पत्नी उदास रहने लगी लेकिन पति के सामने जताती नही थी पति का अच्छे से ख्याल रखने लगी पूरी सेवा करने लगी, एक दिन पत्नी ने पति से बोला कियों न हम एक बच्चा प्लान करे पति बोलता है नही में ये नही कर सकता, मेरे बाद वैसे भी तुम्हारी जिंदगी बर्बाद होने वाली है उपर से तुम बच्चे के लिए बोल रही हो बाद में तुमसे कोई शादी नही करेगा, पत्नी बोलती है नही तुम बच्चा करो पति मना कर देता है, अब पत्नी खाना पीना छोड़ देती है कुछ दिन पति देखता है ये किया करने लगी है मेरी पत्नी मुझे से कितना प्यार करती है, अब पति बोलता है चलो ठीक है बच्चा प्लान करते है एक महीने बाद खुशखबरी मिलती है पत्नी मां बनने वाली है घर वाले भी खुश होते है अब घर वाले भी पत्नी की अच्छे से ख्याल रखने लगते है अब पति पत्नी एक दूसरे का ख्याल अच्छे से रखने लग गए थे पति अपनी बीमारी को भी भूल गया था।
9 महीने बाद इनके घर एक लड़की जन्म लेती है सब लोग बहुत खुश होते है पति अपनी बच्ची को देखकर बहुत खुश होता है बहुत प्यार करता है गले से लगाता है अब दोनों बच्चे को पालने में दिन गुजरने लगते है कुछ महीने बाद पति को बहुत दर्द होता है हॉस्पिटल ले जाते है वहा उसकी मौत हो जाती है अब पत्नी बहुत रोती है अच्छे से सब क्रियाकर्म करती है लेकिन उसके पास जीना का रास्ता मिल चुका था उसकी अपनी बच्ची के साथ अब पत्नी के मां बाप भी आते है अपनी बेटी की बहुत सराहना करते है और माफ़ी मांगते है बोलते है बेटी हमने तुझे समझने में गलती कर दी तुमने अपना फर्ज बहुत अच्छे से निभाया बेटी तुमने आखरी वक्त में अपने पति की बहुत सेवा की हमें तुझ पर बहुत नाज है, आस पास के लोग भी बहुत तारीफ़ करने लगे पत्नी ने बहुत सेवा की अपने पति की बेटी हो तो ऐसी है एक मिशाल बन गई और अपने बेटी के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत में लग गई।
दोस्तो आपको ये कहानी कैसी लगी जरूर कमेंट करके बताएगा।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें