भारत में कानून और पुलिस का कितना इंसाफ है।
अगर आप भारत में रहते हो तो आप लोग जानते ही होंगे भारत में पुलिस कितना इंसाफ करती है, अगर आप रास्ते से जा रहे और किसी गाड़ी के आगे गलती से आ जाते है और आपकी गलती भी नही है फिर भी वो गाड़ी वाला आपको मारता है और इंसाफ के लिए पुलिस में कंप्लेट भी कर देते हो तो भी आपको इंसाफ नहीं मिलता, जब की आपकी कोई गलती भी नही होती है और मार पड़ी अलग से तो आप किया कर लोगे, क्योंकि की वो गाड़ी वाला पुलिस को पैसे जो खिला देता है ऐसा है भारत देश के पुलिस वालो का काम जब की पुलिस को भी पता होता है गलती किस की है फिर भी पुलिस आपसे सही इंसाफ नहीं करेगी, कियोंकि उसने जो पैसे खाएं हुए है इस लिए।
चलते रोड पर एक रिक्शे वाले की किया गलती होती है बिना गलती के जब एक अमीर आदमी थोड़ी सी गलती के लिया इतना मारता है और वो रिक्शे वाला कुछ भी नही कर पाता कियोंकि वो गरीब है बस ये उसकी गलती होती है और आप लोग तो जानते ही हो पुलिस कुछ नही करेगी उल्टा उसी को गाली देकर भगा देगी, अगर वो इंसाफ के लिया बोल भी देगा मुझे इंसाफ चाहिए तो पुलिस उसी को जेल में डाल देगी तो ऐसे में आम इंसान किया करे।
एक अमीर आदमी किसी लड़की को छेड़ दे या उसके साथ बलात्कार कर दे तब भी वो पिड़ता कुछ नही कर सकती चाहें तो आप पुलिस थाने जाए या किसी अदालत में जाकर इन्साफ की भीख ही क्यो न मांग ले कोई इन्साफ मांग लो कितने साल केश लड़गो उम्र बीत जायेगी बदनामी होगी अलग पर इन्साफ कभी नही मिलेगा यह है भारत का कानून पर पुलिस का इन्साफ तो ऐसे में आप किया करोगे।
किया आप लोग जानते है बस सटेशन के पास टेला लगाने वाला भी हर महीने पुलिस को पैसा देता उनको खर्चा देता ताकि उसका रोज़गार चलता रहे, एक बड़ी अजीब सी बात है रेलवे स्टेशन पर जब भी फटक बंद होता है फिर भी लोग जल्दी के चकर में नीचे से निकलते है और पुलिस छुप कर देख रही होती है जैसे ही आप नीचे से निकलते है पुलिस आपको पकड़ लेती है और आपसे पैसे बना लेती है और मारती अलग से है, जब की पुलिस आपको पहले ही रोक सकती थी।
आम इंसान अगर गलती से कोई नशा कर ले तब भी पुलिस आम इंसान को ही पकड़ेगी उसे मारेगी और पैसा बना लेगी, जब की पुलिस को पता होता है कौन नशा बेच रहा है कहा से नशा आता है फिर भी पुलिस उनपे कोई करवाई बिलकुल भी नहीं करेगी कियोंको की वो लोग पैसे वाले है पुलिस को हर महीने पैसा देते है फसता कौन है आम गरीब आदमी ऐसी बहुत सी घटना है दोस्तों जो आप सब को पता ही होगी इन पुलिस वालो की इंसाफ नाम की कोई चीज़ नही है, अगर आपके पास पैसा है तभी आप सब कुछ कर सकते हो।
दोस्तों ये ब्लॉग आपको कैसा लगा जरूर बताना।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें