Nice day
बेटी के साथ 6 साल पिता करता रहा, साथ में 36 और लोगों ने भी किया।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
बेटी के साथ 6 साल पिता करता रहा, साथ में 36 और लोगों ने भी किया।
एक औरत अपनी 17 साल की लड़की को लेकर पास के थाने में दो पेजों की अर्जी लेकर पुलिस अधकारी को रिपोर्ट लिखवाने के लिए देती है, जब पुलिस अधिकारी उस अर्जी में जो लिखा था उसे पड़ना शुरू करता है तो हैरान हो जाता है और रोने पर मजबूर हो जाता है उस अर्जी में लिखा ही कुछ ऐसा था वो दर्द लिखा था जो उस लड़की ने सहा था, पुलिस अधिकारी के आशु रूक नहीं रहे थे और रोते रोते पुलिस स्टेशन से बाहर चला जाता है , सब अधिकारी हैरान थे आखिर इसमें लिखा किया है ऐसा केस जिंदगी में कभी नही देखा था जो इस अर्जी में लिखा था, उसी समय पुलिस अधिकारी अपने नजदीक के एसपी को फोन लगाता है और बोलता है और मेरे पास एक अजीब सा केस आया है ऐसा केस मेने अपनी जिंदगी में पहले कभी नहीं देखा वो सारी बात एसपी को बताता है तभी एसपी बोलता है में अभी थाने आ रहा हू,
थाने में एसपी साहिब आते है उस लड़की और उसकी मां को देखते है उसे अपने पास बुलाते है आराम से बैठने को बोलते है पानी पिलाते है, तभी पुलिस अधिकारी वो लड़की की अर्जी को एसपी साहिब को देता है तब एसपी साहिब अर्जी को पढ़ना शुरू करते जब पूरी अर्जी पढ़ लेते है तब उनकी आंखे भी पानी से भर आती है रोने पर मजबूर हो जाते है, अपने आप को कंट्रोल करते है कियोंकि जब इतना बड़ा अफ़सर रोएगा तो वो काम कैसे करेगा, आपने आप को संभालते है फिर उस लड़की को बोलते बेटी यह पूरी कहानी में तुम्हारे मुंह से सुनना चाहता हू तुम मुझे पूरी कहानी सुरु से अभी तक जो हुआ बताओ, तब वो लड़की बताना सुरु करती है।
लड़की बोलती है जब में 11 साल की थी एक दिन पिता जी आए और मुझे मोबाइल में एक वीडियो दिखाने लगे और तुम मोटी हो रही हो जैसे ही मैने वीडियो देखी मैंने मोबाइल पिता जी को वापिस कर दी, कियोंकि वो कोई आम वीडियो नहीं थी पोर्न वीडियो थी मैने हजारों बार मना किया मुझे वीडियो नहीं देखनी लेकिन पिता जी नही माने और बोले तुम ये वीडियो देखो मुझे मजबूरन वीडियो देखनी पड़ी और पिता जी बोले अगर किसी को बताना मत में तुम्हारे लिए कल गिफ्ट लेकर आऊंगा, अगले दिन पिता बेटी के लिए नए कपड़े लेकर आता है बेटी को पहनता है अच्छे से त्यार करता है बोलता है आज में तुम्हे मोटरसाइकिल चलाना सिखाओंगा चलो चलते है।
बेटी को मोटरसाइकिल के आगे बैठाता है और सीधा खेत में ले जाता है उसके साथ वो सब गंदे गिनहोने काम करता है, बेटी लाख मना करती है और दर्द सहती रहती है पर हेबान पिता नही मानता और गंदा काम कर के ही दम लेता और मुंह काला कर लेता है, बेटी रोती रहती पिता बोलता है अगर तूने अपनी मां को या किसी और को बताया तो तेरी मां को मार दूंगा बस ये याद रखना, बाजार ले जाता है अच्छे से खिलाता पिलाता है और घर चला जाता है, फिर कुछ दिनों बाद घूमने के बहाने लेजाता है बेटी को ठंडा में नसीली चीज़ डाल कर पीला देता है उसके बाद लड़की सीधी होटल के रूम में मिलती है और एक अमीर आदमी उसके साथ होता है कुछ घंटे के बाद जब लड़की को होस आता है दर्द महसूस कर रही होती है पिता से बोलती है पिता जी मेरे साथ किया हुआ है पिता बोलता है कुछ नही अब तुम को ये काम करना होगा और ये दर्द सहना होगा मां को बताया तो मां को जान से मार दूंगा।
अब हर रोज बेटी को ये काम करना पड़ता था और धीरे धीरे उम्र 11 से 12 साल हो चुकी थी हर रोज नए नए चेहरे बाप लेकर बाप ये काम करवाता और खुद भी करता रहता, गांव के नामी लोग भी अब लड़की से मुंह काला करवा चुके थे, एक दिन लड़की बड़ी हिम्मत करती है और अपने चाचा को बताती है पिता जी मेरे साथ ऐसा गंदा काम करते है लेकिन चाचा ने भी कुछ नही किया और खुद ही अपना मुंह काला कर लिया, फिर लड़की ने चाचा के लड़के से बताई तो उसने भी मुंह काला कर लिया और डर सहती रही ऐसा करते करते 6 साल निकल गए लड़की अपनी मां को बचाने के लिए ये काम करती रही, एक दिन मां ने बेटी का उदास चेहरा देखा और बोला बेटी किया हुआ कोई बात है तो बताओ पर बेटी ने कुछ नही बताया,
अब मां ने कई बार पूछने की कोशिश पर बेटी कुछ भी नही बताती, लड़की के साथ अब 36 लोगों की संख्या हो चुकी थी अमीर से अमीर लोगों ने भी लड़की के साथ ये काम किया, एक दिन लड़की अपने कमरे में रो रही थी तभी मां ने देखा और लड़की के पास गई बोली बेटी किया हुआ बताओ कुछ दिनों से में तुम्हे देख रही हू तुम्हारे दिल में कुछ है जो तुम मुझे बताना चाहती हो बताओ किया बात है मां अपना पूरा जोर लगा देती है पूछने में तब जाकर बेटी को अब टूटना ही पड़ता है, और बेटी रोते रोते सब बात अपनी मां को बताती है, ये बात सुन कर मां भी रोने लगी और बोली बेटी तुमने पहले कियों नहीं बताया, बेटी बोलती है मां में मजबूर थी किया करती, ये सुनकर मां से रहा नही गया मां बोली बेटी बस बहुत हो गया अब तू ये दर्द नही सहेगी अब तुझे इंसाफ मिलेगा, बेटी को लेकर सीधा थाने जाती है, जो ये बात एसपी को बताती है।
अब एसपी ने अपनी पुलिस की सारी टीम को काम पर लगाती है जिन जिन लोगों ने लड़की के साथ गलत काम किया था उन सबको गिरफ्तार करती पिता को गिरफ्तार करती है अब ये केश कोर्ट में चल रहा है बस दोसियों को सजा होनी बाकी है, इस एसपी साहब का बहुत बहुत शुक्रिया जो इन्होंने ये काम बहुत ईमानदारी से किया, तो दोस्तों ये सच्ची कहानी उत्तर परदेस के एक गांव की 2021 की है, दोस्तों आपकी किया राय है आप ऐसे समाज के बारे में किया सोचते है जरूर बताएं।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें