ऑनलाइन डेटिंग ? ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें ! Online datting, online fraud se kaise bache !
Online datting, online friendship se kaise bache!
हेल्लो दोस्तों नमस्कार मेरे ब्लॉग्स में आप सभी दोस्तों और भाई बहनों का बहुत बहुत स्वागत है दोस्तों आज जो जानकारी आज में देने वाला हूं आप सभी के लिए बहुत जरूरी है ! ऑनलाइन फ्रेंडशिप, ऑनलाइन डेटिंग, ऑनलाइन दोस्ती किया सच में होती भी है या नहीं ये सब जानकारी आज में देने वाला हूं तो सुरु करते है !
दोस्तों आपने अक्सर अखबारों, tv न्यूज़ चैनल पे देखा होगा, या सुना होगा के अगर आपको दोस्ती करनी है या एक सच्चे दोस्त की तलाश है , एक प्यार करने वाला साथी चाहिए तो अभी आप हमारे दिये हुए नंबर पे व्हाट्सएप करे या डायरेक्ट कॉल करे और फ्रेंडशिप करे अपने मन चाहे साथी के साथ
दोस्तों हम लोगों में कितने ऐसे इंसान होंगे जो तो बहुत ही अकेले होंगे, या तो अपनी ज़िंदगी से निराश होंगे और वो एक अकेलापन महसूस कर रहे होंगे चाहे वो आदमी हो या एक महिला हो जरूरत तो दोनों को ही होती है अपने दिल की बात को कहने की ओर सरीरक सम्बन्ध को मनाने की आखिर हम इंसान है दिल में इच्छा तो होती ही काश कोई प्यार करने वाला मिल जाए , पर दोस्तों यह बात हम किसी से कह नहीं पाते कियो कि हमारे समाज में इसे गलत समझा जाता है
अब हुई मेरी online friendship की सुरूआत
एक दिन पेपर में ऐेड देखी उसमें लिखा था अगर आप अपनी मन चाहे महिला से दोस्ती करना चाहते हो तो इस नम्बर पे अभी कॉल करे तो दोस्तों देर किस बात की थी।

मैने मोबाईल उठया और नम्बर देख के मिला दिया, तभी कॉल एक लड़की ने उठाया बोला जी सर में फ्रेंडशिप क्लब से काजल बोल रही हूं ,किया आपको फ्रेंडशिप करनी है या डेटिंग करनी है , घबरा के बोला जी आप का नंबर पेपर में था ,लड़की बोली हा हमारी कंपनी कि तरफ से एड दी हुई है आप बोलो आपको डेटिंग करनी है मैने बोला जी मेम हा करनी है, केसे होगी लड़की बोली में आपको डिटेल में समझाती हू पहिले मेरी पूरी बात को समझो,उसने बोलना सुरु किया हमारे पास दो तरह की service होती है ,एक है जिसमें आपको फ्रेंडशिप करनी है महिला के साथ घूमना है enjoy Krna हैं एक दूसरे का साथ देना एक दूसरे को समझ ना है ,यह है पहली service , अब दूसरी srvice में आपको अमीर घर की मेम के साथ आपको एक दूसरे के साथ enjoy करना है जिसमें में आपको दो घंटे के 10.000/ से 12000/ रुपए देगी , इसमें आपको enjoy और इनकम दोनों एक साथ के सकते हो अब बोलो कोन सी करना चाहोगे , मैने बोला मेम आप मुझे इनकम वाली service दे दो , ओक ठीक है हमरी कंपनी की एक कंडिशन हैं उसे आपको पूरा करना होगा !
ऐसे करते है फ्रॉड ऑनलाइन डेटिंग, फ्रेंडशिप कंपनी वाले जानिए
इस सर्विस को लेने के लिए आपको हमारी कंपनी में ₹5000 मैं आपको अपनी प्रोफाइल को रजिस्टर्ड करवाना होगा उसके बाद आपको सर्विस मिल जाएगी यह सर्विस आपको 1 साल तक मिलती रहेगी उसके बाद आपको कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है हम आपको हर एक हफ्ते में 3 मीटिंग देंगे जो दिन में भी हो सकती हैं नाइट में भी हो सकती है जिसमें आपको 10 से ₹12000 मिलेंगे और वह सारे पैसे आपके ही होंगे उसके बाद कंपनी आपसे कोई भी पैसा नहीं लेगी तो आपको हम अपना बैंक अकाउंट नंबर कंपनी का भेज देते हैं आप उसमें ₹5000 जमा करके हमें दोबारा कॉल करें तब तक के लिए हम आपके लिए मैडम की और प्रोफाइल को सेलेक्ट करते हैं तो आप कितनी देर तक पेमेंट करवा दोगे, फिर मैंने 2 मिनट सोचा की एक दोस्त की जरूरत है और साथ में पैसे भी तो मिल रहे हैं फिर मैंने कहा चलो ठीक है मैं आपको 1 घंटे में करवा देता हूं तो वह लड़की बोली ठीक है आप करवा कर हमें दोबारा से कॉल कीजिए !

फिर क्या था दोस्तों मैंने पेमेंट कंपनी के बैंक अकाउंट में जमा करवा दिए और फिर से मैंने कॉल किया जी मैंने पेमेंट कर दी है अब मुझे क्या करना होगा तब मुझे लड़की का जवाब आया ओके अब आप अपनी फोटो और अपना आईडी प्रूफ हमारे नंबर पर सेंड कर दीजिए उसके बाद हम आपकी प्रोफाइल को मैच करके बताते हैं आप की पेमेंट आई भी है या नहीं और आपकी मैचिंग करके आपको 10 मिनट बाद बताते हैं ! फिर दोस्तों मेरे पास 10 मिनट बाद लड़की की कॉल आई लड़की ने बोला सर आपकी पेमेंट आ चुकी है !
लेकिन एक प्रॉब्लम है मैंने बोला क्या लड़की ने बोला आपकी प्रोफाइल हमारे मैडम से मैच नहीं हो रही है तो इसके लिए हम आपकी प्रोफाइल को दूसरे मैडम से मैच करेंगे और उनसे आपकी मीटिंग करवा देंगे जिसके लिए आपको सिक्योरिटी के तौर पर ₹10000 की अमाउंट जमा करवानी होगी जो यह पेमेंट है यह आपको वापस मिल जाएगी तो आप बताइए क्या करवा सकते हो तो मैंने मैम से बोला मैम मैंने अभी तो ₹5000 जमा करवाए हैं
अब दोबारा से ₹10000 कैसे जमा करवाओ मैडम ने बोला वह बात आपकी बिल्कुल सही है आपकी पेमेंट हमारे पास आ चुकी है लेकिन आपकी प्रोफाइल मैचिंग नहीं हो रही थी इसलिए हम आपकी प्रोफाइल को दूसरे मैडम से मैच करेंगे इसके लिए सिक्योरिटी के तौर पर आपको ₹10000 की अमाउंट जमा करवानी होगी जो आपको बाद में वापस हो जाएगी आप टेंशन बिल्कुल भी ना लीजिए बस आप पेमेंट करवा दीजिए !
अब दोस्तों मैंनेेे कुछ देर सोचा के ₹5000 की पेमेंट पहले ही करवा चुका हूं और यह 10,000 की पेमेंट भी ना चली जाए इसलिए मैंने लड़की को दोबारा कॉल किया और बोला कि मैं और ₹10000 नहीं जमा करवा सकता बड़ी मुश्किल से ही मैंने ₹5000 जमा करवाए हैं और पेमेंट मेरे पास नहीं है
अगर आपको करवानी है तो इसी ₹5000 में करवा दो नहीं तो आप मेरी पेमेंट वापस कर दो लड़की ने सीधा ही बोला आपकी पेमेंट वापस नहीं होगी वह आपने हमारी कंपनी में रजिस्टर्ड किया है और जो पेमेंट हम आपसे अभी ले रहे हैं वह सिर्फ सिक्योरिटी है जो आपको वापिस हो जाएगी आप अभी ₹10000 के पेमेंट कर दीजिए हम आपके मीटिंग करवा देंगे मैंने बोला मैं नहीं कर पाऊंगा तो लड़की बोली आपके मीटिंग भी नहीं होगी मैंने कहा आप मेरे पैसे वापस कर दो लड़की ने बोला कि पैसे वापस नहीं होंगे मैंने बोला मैं पुलिस में जाऊंगा लड़की बोली आप पुलिस जाइए कहीं भी जाइए लेकिन आपकी पेमेंट वापस नहीं होगी तो
दोस्तों आप पुलिस के पास भी नहीं जा सकते क्योंकि वहां आपसे बहुत सारी बातें पूछी जाएंगी इसलिए आप हो या मैं हूं पुलिस के पास नहीं जाएंगे ! क्योंकि आपकी इज्जत का सवाल है कहीं बदनामी ना हो जाए !
दोस्तों मेरे लाख कहने के बाद भी लड़की ने मेरी पेमेंट को वापस नहीं किया तो दोस्तों आप यह जान जाइए ऑनलाइन चाहे फ्रेंडशिप हो चाहे डेटिंग साइट हो यह सब के सब फ्रॉड ही होते हैं पहले तो आपको थोड़ी सी पेमेंट के लिए कहते हैं और बाद में और पेमेंट के लिए बोलते हैं यह इनका एक तरीका होता है !
कस्टमर फंसाने का और यह कोई भी डेटिंग या फ्रेंडशिप नहीं करवाते हैं तो मेरा कहने का मतलब यह है कि आप लोग ऐसे विज्ञापन जैसे टीवी पेपर में जो ऐड वगैरह आप देखते हो वह सब की सब फ्रॉड होते हैं आप इन पर विश्वास बिल्कुल भी ना कीजिए नहीं तो आपको धोखा ही धोखा मिलेगा और यह पैसा जाएगा वह तो जाएगा ही यह बात मेल और फीमेल दोनों पर ही लागू होती है तो दोस्तों आप लोग मुझे कमेंट करके जरूर बताइएगा आपको मेरा यह बोलो कैसा लगा नमस्कार।
बहुत ही अच्छा लगा आप बहुत अच्छे हो इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए आपका तह दिल से धन्यवाद 🙏🙏
जवाब देंहटाएं